गाजियाबाद, अक्टूबर 4 -- आई लव मोहम्मद को लेकर उत्तर प्रदेश में चल रहे हंगामे के बीच हिंदू रक्षा दल की ओर से बागपत के दोघट में शनिवार को विशाल हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन की घोषणा की गई। उससे पहले ही साहिबाबाद थाना पुलिस ने दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया। हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा कि उन्होंने बागपत में हिंदू युवाओं को जागरूक करने और धर्म जागरण के लिए विशाल हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया था। कार्यक्रम में लगभग दो हजार लोगों के पहुंचने की संभावना थी। गाजियाबाद से ही सैकड़ों लोग कार्यक्रम में पहुंच रहे थे। शनिवार सुबह लगभग 10 बजे पुलिस उनके घर पर पहुंची और उन्हें बागपत जाने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म की रक्षा और पूजा-पाठ के लिए काम कर रहे हैं। हमें लगातार रोका जा रहा है। अगर धर्म ...