देहरादून, जून 7 -- हिंदू रक्षा दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने रोहित नेगी और दलवीर थापा हत्याकांड के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। शनिवार को दल से जुड़े कार्यकर्ता राजा रोड स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए। यहां से प्रदर्शन करते हुए पटलन बाजार जा रहे थे, लेकिन इससे पहले पुलिस ने कार्यालय के बाहर बैरकेडिंग लगा दिया था। पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को जाने नहीं दिया। जिस पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर ही प्रदर्शन किया। कहा कि दस दिन के भीतर दून में दो हत्याकांड हुए हैं, जो चिंतानीय है। हत्या करने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में ललित शर्मा, संजीव कुकरेजा, संध्या राजपूत, श्रद्धा, अनिल गोस्वामी समेत अन्य का...