मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- हिंदू युवा वाहिनी ने क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा के निर्देशन और जिलाध्यक्ष नवीन जांगिड़ की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय वर्मा को फूलमालाएं पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन ने जन समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए डीएम की सराहना की। संगठन का मानना है कि डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा की संयुक्त कार्यशैली से न केवल अपराध पर लगाम लगी है, बल्कि जन समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया भी तेज हुई है। इस अवसर पर सहारनपुर मंडल संगठन मंत्री, गुरु गोहर वाल्मीकि, देव शर्मा, योगेंद्र तोमर, ऋषभ शर्मा, सोनू तोमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...