नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में एक अनोखा प्रेम प्रसंग शादी में बदल गया। मुस्लिम युवती ने हिन्दू युवक के प्रेम में घर छोड़ दि एक मुस्लिम युवती और हिंदू युवक के रिश्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद पुलिस तक पहुंचा, लेकिन दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस भी कुछ न कर सकी। विहिप ने दोनों की शादी करा दी। रात में फेरे हुए और उसके बाद मुस्लिम युवती को युवती को हिन्दू युवक पत्नी बना कर घर ले आया। मामला तब सामने आया जब युवती दिन में अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसके प्रेमी कुशाग्र और उसके एक दोस्त के खिलाफ लालगंज कोतवाली में गुमशुदगी व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो युवती कानपुर के महिला थाने में मिली। वहां से उसे रायबरेली लाया गया और लड़के को भी थाने बुलाया गया। थाने में पूछताछ के दौर...