मुजफ्फर नगर, मई 5 -- संयुक्त हिंदू मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी अभिषेक सिंह से मुलाकात कर कैराना से सपा सांसद इकरा हसन द्वारा हिंदू संगठनों को आतंकवादी कहने पर कार्रवाई की मांग की। सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे संयुक्त हिन्दू संगठन के लोगों ने जीआईसी मैदान में कैराना सांसद इकरा हसन समेत आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को जेल भेजने की मांग की। संयुक्त हिंदू मोर्चा अध्यक्ष मनोज सैनी, महासचिव डा. योगेंद्र शर्मा, पंकज भारद्वाज, ब्रजेश अग्रवाल, सचिन त्यागी, अखिलेश पुरी, लोकेश सैनी, राजेश कश्यप आदि शामिल रहे। उधर एसएसपी अभिषेक सिंह ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...