मुरादाबाद, जून 25 -- हिन्दू मॉडल इंटर कॉलेज में बुधवार को उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ की ओर से डॉ़ हरि सिंह ढिल्लो, शिक्षक विधायक, मुरादाबाद मंडल क्षेत्र का स्वागत समारोह किया गया। जिसमें शिक्षक संगठन ने जनपद से वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) के स्थानान्तरण कराये जाने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही अपने-अपने विद्यालयों से संबंधित समस्याओं को बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुज कुमार विश्नोई ने की। संचालन जगदीश चन्द्र ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नन्हें सिंह, मधु वर्मा,सरफराज अहमद, संजय ढाका, पंकज कुमार व डॉ़ बृजपाल सिंह, अकील उर रहमान, जयवीर सिंह, सुमित चौधरी, डॉ़ बिजेंद्र सिंह आदि...