मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज मुरादाबाद में शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार की कविताएं और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। शिक्षकों के सम्मान से पूर्व विद्यालय में गत दिनों में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा अल्पना रितेश गुप्ता व प्रधानाचार्य नन्हे सिंह ने विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों विशाल वर्मा, सुरेंद्र सिंह, संजना बाजपेई, और समरपाल सिंह को स्मृति चिन्ह देकर तथा शॉल पहनाकर सम्मानित किया। संचालन विद्यालय के प्रवेश प्रभारी जगदीश चंद्र ने किया। प्रधानाचार्य नन्हे सिंह ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के सबसे अहम गुरु होते हैं, जो हमें भविष्य में सही रास्ता दिखाते हैं। इस अवसर पर विजेंद्र सि...