सरधना (मेरठ) हिटी, सितम्बर 19 -- मेरठ में सरधना के सलावा गांव में मामूली विवाद में हिंदू और मुस्लिमों के बीच हुए बवाल और खूनी संघर्ष के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में बुलडोजर गरजा है। नाले पर बनाए गए दो मकानों पर अफसरों ने बुलडोजर चलवा दिया। अफसरों का दावा है कि दोनों मकान को नाले पर बनाकर कब्जा किया गया था। कार्रवाई के दौरान एसडीएम और सीओ फोर्स के साथ खुद मौके पर मौजूद रहे। अवैध कब्जे को लेकर पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे और निर्माण खुद नहीं हटाने पर ध्वस्तीकरण किया गया है। बवाल के आरोपियों को भी अवैध निर्माण के संबंध में नोटिस जारी किए गए हैं। मामला हिंदू और मुस्लिम का होने से बुलडोजर एक्शन पर राजनीति भी गरमा गई है। भाजपा के पूर्व विधायक और फायर ब्रांड संगीत सोम ने बुलडोजर एक्शन का समर्थन करते हुए कहा कि दंग...