शामली, नवम्बर 19 -- शामली। हिंदू महिला महाविद्यालय में बुधवार को वेस्ट मटेरियल से निर्मित उपयोगी एवं आकर्षक वस्तुओं की विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य घर में पड़ी बेकार वस्तुओं को पुनः उपयोगी बनाने के तरीकों को प्रदर्शित करना तथा छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. मंजू गर्ग ने दीप प्रज्वलन कर किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने आंतरिक परीक्षा के साथ-साथ इस प्रदर्शनी में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने प्लास्टिक की बोतलों, पुराने अखबारों, गत्ते, टिन के डिब्बों, कपड़ों की कतरन एवं अन्य परित्यक्त सामग्री का उपयोग कर सुंदर एवं उपयोगी वस्तुएंे तैयार कीं। प्रदर्शनी में उनकी रचनात्मकता और कला-कौशल की झलक स्पष्ट दिखी, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। छात्र...