बुलंदशहर, जनवरी 30 -- क्षेत्र के गांधी रोड स्थित एनआर कम्यूनिटी भवन में आयोजित हिंदू महासम्मेलन में हिन्दुओं को ताकतवर बनने का संदेश दिया गया। साथ ही हिन्दुओं को संगठित रहने पर भी जोर दिया गया। हिंदू महासम्मेलन में मुख्य अतिथि रहे पिंकी चौधरी ने कहा कि हिंदू जातियों में बंटे हुए हैं। आज भी हमारे अंदर से गुलामी का जहर नहीं निकला है। कौन ऐसा परिवार है। जिसमें सगे भाइयों में झगड़ा नहीं हुआ हो। बड़ी चौड़ी छाती करके कहते हैं कि हम जाट हैं, गुर्जर हैं या जो भी हैं, लेकिन जब किसी मुसलमान से लड़ाई होती है। तब कोई लड़ाई नहीं लड़ता है। यूजीसी का जो बिल आया। इसका विरोध हमने किया। जिस दिन हिंदू भाई को अपना भाई मान लिया। उस दिन सब विवाद समाप्त हो जाएंगे। कट्टरपंथी हमारी बहन-बेटियों को लव जिहाद का शिकार नहीं बना सकते। उन्होंने तलवार बांटने एवं कानूनी क...