मथुरा, दिसम्बर 7 -- अखिल भारत हिंदू महासभा ने शौर्य दिवस पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था दरकिनार कर तड़के भूतेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया। संगठन ने चार दिसंबर को इसकी घोषणा की थी, इसे उन्होंने तय समय पर पूरा किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने भूतेश्वर महादेव को स्वर्ण बेलपत्र अर्पित कर तीन विशेष कामनाएं कीं। पहली किसी भी स्थल, स्मारक या सड़क का नाम भारत पर आक्रमण करने वालों के नाम पर न रखे जाएं, दूसरी राम जन्मभूमि आंदोलन के दिवंगत कारसेवक व सनातन परंपरा के बलिदानियों की आत्मशांति एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ एवं अन्य धार्मिक स्थलों से जुड़े मामलों में विजय की कामना की एवं तीसरी महासभा से जुड़े नेता व कार्यकर्ताओं के संघर्ष को सिद्धि मिलने की मांग की। इसमें जिलाध्यक्ष राजवीर दीक्षित, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, महामंत्री ...