बलिया, दिसम्बर 29 -- रसड़ा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ रहे अत्याचार व उत्पीड़न के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ जिला इकाई की ओर से रविवार को रसड़ा के भगत सिंह तिराहा के पास बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री युनूस खान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया। इस दौरान हिंदू महासंघ ने केंद्र सरकार से तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की। विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष सत्या सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय डाकबंगला से जुलूस निकाला और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भगत सिंह तिराहे पर पहुंच कर कार्यवाहक प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस दौरान विनय सिंह राणा, दिलीप सिंह, विपिन सिंह डिंपू, देशराज सिंह, रविशंकर, कन्हैया, शिवाजी, अभिषेक सिंह बिट्टू, पिंटू पाल, अनुराग आदि थे।

हिंदी ह...