शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- धर्मांतरण को लेकर यूपी में कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक केस शाहजहांपुर जिले से सामने आया है। यहां लखीमपुर की एक महिला ने शाहजहांपुर के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और धर्म छिपाकर पहचान धोखे से संबंध बनाने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर शहर के एक थाने में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार की रात थाने का घेराव किया और जमकर हंगामा किया। पीड़िता का आरोप है कि करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए शाहजहांपुर निवासी युवक से हुई थी। युवक ने खुद को हिंदू बताते हुए उससे दोस्ती बढ़ाई और फिर शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। महिला के अनुसार, युवक का असली नाम नावेद उर्फ कासिफ पठान है और वह मुस्लिम समुदाय से है। जब पीड़िता को उसक...