वाराणसी, नवम्बर 26 -- मिर्जामुराद, संवाद। थाना क्षेत्र में फर्जी पहचान बनाकर युवती को प्रेमजाल में फंसा कर भगाने, जबरन धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी नसीम निवासी सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आरोपी ने 'अजय कुमार' नाम से फर्जी आईडी बनाकर खुद को हिंदू बताते हुए बातचीत शुरू की। विश्वास बढ़ने पर 29 अगस्त को वह युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। आरोप है कि आरोपी ने युवती को एक अज्ञात स्थान पर रखा, जहां उसने जबरन निकाह करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर मारपीट की गई। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने कई बार धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया और दुष्कर्म किया, जिससे वह डेढ़ महीने की गर्भवती हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी होने पर उन्हो...