मेरठ, नवम्बर 7 -- शास्त्रीनगर निवासी एक युवती ने सिवालखास के एक नेता पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया। युवती का आरोप है आरोपी ने अपना धर्म छिपाया। लव जिहाद का आरोप लगाते हुए युवती ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। वह कई बार दौराला थाने में भी शिकायत कर चुकी है। युवती ने बताया दो साल पहले उसकी मुलाकात सिवालखास के नेता से मेडिकल कॉलेज में हुई। आरोपी ने युवती को नौकरी का झांसा दिया। उसे शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन पहले आरोपी ने उसे जानी के एक स्कूल में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और अपने कार्यालय बुलाया। यहां उसे जबरन कोल्ड ड्रिंक व समोसे खिलाए गए। वह बेहोश हो गई तो आरोपी ने दुष्कर्म किया। युवती ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। अधिकारियों ने महिला थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्द...