मेरठ, अगस्त 23 -- मेरठ में सरूरपुर के गांव गोटका में मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है। आर्य समाज मंदिर में विवाह किए जाने के फोटो-वीडियो भी युवती ने सोशल मीडिया पर डाले हैं। युवती ने खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी करने की बात कही है। युवक और युवती दोनों गोटका गांव के ही रहने वाले हैं। गोटका गांव से एक सप्ताह दोनों फरार हो गए थे। मामला दो अलग-अलग धर्मों से जुड़ा होने के चलते गांव में तनाव फैल गया था। युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस प्रेमी युगल की तलाश में लगी थी। इसी बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर युवती-युवक के विवाह की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए। यह भी पढ़ें- बेटे को सीने से लगाकर गंगा में कूदा BSF जवान...