प्रयागराज, फरवरी 7 -- महाकुम्भ नगर, हिन्दुस्तान संवाद। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की परम धर्मसंसद में शुक्रवार को गुणवत्तापरक सेवा उत्पाद खरीदने के लिए हिंदू प्रमाणीकरण परिषद् गठन करने का धर्मादेश पारित किया गया। धर्मसंसद में सक्षम योगी ने कहा बाजारवादी व्यवस्था में बहुत सारे ऐसे उत्पादों की भरमार है जिससे सेहत को नुकसान तो पहुंच ही रहा है साथ में धार्मिक आस्थाएं भी आहत हो रही हैं। सदन की चर्चा में कहा गया कि बाजार में उपलब्ध खाद्य सामग्री हो, कास्मेटिक वस्तु या फिर दवाएं, सभी में मिलावट और हिंदू धर्माचार के विपरीत सामग्रियां बेची जा रही हैं। इन्हें रोकने के लिए एक ऐसे बोर्ड का गठन हो जो इनकी गुणवत्ता और पवित्रता पर मुहर लगा सके। जिससे होटल, ‌ढाबा, रेस्टोरेंट आदि जगहों पर हिंदुओं की आहत हो रही आस्थाओं पर विराम लग सके तथा खाने-पीन...