रामपुर, अगस्त 27 -- रामपुर। हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जगदीश कुमार राज ने मंगलवार को रामपुर के पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश कुमार राज ने पूर्व सांसद से श्री राम मंदिर परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबू कल्याण सिंह की मूर्ति लगाये जाने को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि यदि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्री राम मंदिर परिसर में बाबू की प्रतिमा लगाई जाती है तो आज के युवाओं में हिंदुत्व के प्रति भावना जागृत होगी और आने वाले समय के लिए सनातन के लिए लड़ने वाले योद्धा तैयार होंगे। इस अवसर पर हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड के जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत , सुनील राजपूत, कांता प्रसाद लोधी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...