मिसिसिपी, अक्टूबर 31 -- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के एक साधारण से लगने वाले बयान ने सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। मिसिसिपी विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान, जब एक छात्रा ने उनकी हिंदू पत्नी ऊषा वेंस के धर्म के बारे में सवाल पूछा, तो वेंस ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि ऊषा एक दिन ईसाई धर्म को अपना लेगी।' यह बयान न सिर्फ उनके वैवाहिक जीवन पर सवाल खड़े कर रहा है, बल्कि 2028 के राष्ट्रपति चुनाव की राजनीति को भी नया मोड़ दे रहा है। क्या वेंस अपनी महत्वाकांक्षाओं के लिए अपनी पत्नी को 'त्याग' देंगे? यह सवाल अब अमेरिकी मीडिया, सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में गूंज रहा है, जहां धार्मिक असहिष्णुता, नस्लवाद और 'क्रिश्चियन फर्स्ट लेडी' की मांग जैसी बहसें तेज हो गई हैं।जेडी वेंस-ऊषा वेंस: एक 'हिलबिली' और 'हिंदू' की प्रेम कहानी ज...