ढाका, अप्रैल 19 -- बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने जब से बांग्लादेश की सत्ता संभाली है तब से देश में इस्लामी कट्टरता चरम पर पहुंचती दिख रही है। हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है लेकिन यूनुस सरकार इस पर ध्यान देने के बजाय चीन की जी-हुजूरी में जुटी हुई है। इस बीच बांग्लादेश में एक और हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। खबरों के मुताबिक उत्तरी बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता को कथित तौर पर उनके घर से अगवा कर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू शख्स की पहचान 58 वर्षीय भाबेश चंद्र रॉय के रूप में हुई है। रॉय की पत्नी शांतना ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े 4 बजे एक फोन आया और अपराधियों ने यह पुष्टि की कि वह घर पर ही हैं। रिपोर्ट के मुताब...