जमशेदपुर, मार्च 28 -- जमशेदपुर। हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में 29 मार्च (शनिवार) को भव्य हिंदू नववर्ष यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा हर वर्ष की भाँति इस बार भी एग्रिको गोलचक्कर स्थित पुराना दुर्गा पूजा मैदान से आरंभ होगी और शहर के विभिन्न मार्गों से होकर सुभाष मैदान (आम बगान मैदान) में भारत माता की आरती के साथ संपन्न होगी। तुलसी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल ने बताया कि यह यात्रा हिंदू संस्कृति, परंपराओं और धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली जाती है। इस दौरान श्रीराम दरबार एवं शिव बारात की झांकी, भारत माता की झांकी, शिव तांडव नृत्य, पारंपरिक अस्त्रों का प्रदर्शन जैसे आकर्षक आयोजन होंगे। यात्रा के दौरान सुसज्जित रथ एवं घोड़े, भगवा ध्वज और पताका से सजी सड़कों पर भव...