प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- प्रयागराज। सादियापुर स्थित दुर्गा पूजा मैदान में शनिवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि सच्चा बाबा आश्रम महंत मनोज ब्रह्मचारी रहे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को हिंदू धर्म के आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाई। मुख्य वक्ता के तौर पर प्राध्यापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रो. सतपाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश सिंह ने की। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटिका की प्रस्तुति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...