नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- खजुराहो में भगवान विष्णु की मूर्ति फिर से स्थापित करने की मांग संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की टिप्पणी पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने गुरुवार को आपत्ति जताई। कहा कि बेहतर होगा कि हिंदू धर्म की मान्यताओं पर ऐसी टिप्पणियों से बचा जाए। मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ ने इस याचिका को प्रचार हित याचिका करार देते हुए मंगलवार को खारिज कर दिया था। मामले में मुख्य न्यायाधीश की टिप्पणी पर विहिप अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, हमें लगता है कि हिंदू धर्म की मान्यताओं का उपहास है। उन्होंने कहा कि अदालतें न्याय का मंदिर हैं, जिन पर भारतीय समाज की आस्था और विश्वास है। यह हमारा कर्तव्य है कि यह विश्वास न केवल बरकरार रहे, बल्कि और भी मज़बूत हो। आलोक कुमार ने कहा कि खासकर अदालत के अंदर अपनी टिप्पणियों म...