बदायूं, नवम्बर 29 -- बदायूं। हिंदू देवी-देवताओं व महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू संगठनों में उबाल आ गया। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। इसके बाद हरकत में आई सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखूपुर निवासी इशहाक मोहम्मद उर्फ नन्हे ने हिंदू देवी-देवताओं व महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया। वीडियो प्रसारित होते ही लोगों में आक्रोश भड़क गया। वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के लोग सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी मांग करने लगे। संगठन के लोगों का कह...