नई दिल्ली, जून 22 -- भारतीय मूल की रैपर जेनेसिस जैस्मीन मोहनराज को ज्यादातर लोग टॉमी जेनेसिस के नाम से जानते हैं। टॉमी अपने नए वीडियो के चलते विवादों में हैं। उनके इस नए म्यूजिक वीडियो का टाइटल 'ट्रू ब्लू' है, जिसमें वह किसी हिंदू देवी की तरह नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने शरीर को पूरी तरह ब्लू कलर में पेंट किया हुआ है और माथे पर बिंदी लगाकर गोल्ड जूलरी भी पहनी है। वीडियो में वह कई बार ईसाइयों का पवित्र निशान 'क्रॉस' को आपत्तिजनक ढंग से दिखाती नजर आ रही हैं।हिंदू देवी जैसा मेकअप और क्रॉस का निशान वीडियो में कभी वह इस 'क्रॉस' के निशान को अपने गुप्तांग पर रख रही हैं तो कभी इसे बड़े ही अजीब ढंग से चाट रही हैं। टॉमी को उनके इस वीडियो के लिए हिंदू और ईसाई, दोनों धर्मों के लोग सोशल मीडिया पर लताड़ रहे हैं और उन पर ईशनिंदा का आरोप लगा रहे हैं। लोग...