मुजफ्फर नगर, अप्रैल 29 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद सोशल मीडिया पर बने कुछ ग्रुपों में यह बहस का मुद्दा बना हुआ है। कस्बें के एक िहन्दू दुकानदार व सामान लेने आए मुस्लिम युवक के बीच हुई बहस के बाद मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया पर उक्त िहन्दू दुकानदार की दुकान का बायकॉट करने की अपील मुस्लिम समाज के लोगो से कर डाली।वायरल ऑडियो में युवक ने मीरापुर की कई मस्जिदों का िजक्र करते हुए उनके मौलानाओं द्वारा भी उक्त हिंदू दुकानदार का बायकॉट किए जाने की घोषणा की बात कही। ऑडियो वायरल होने से पुलिस व खुफिया विभाग में हड़कम्प मच गया।पुलिस ने मामलें में पूछताछ के लिए एक युवक को थाने बैठाया है। कस्बे में रविवार की शाम से सोशल मीडिया एक आडियो वायरल हो रही है। वायरल आडियो में एक मुस्लिम युवक मुस्लिम समाज के लोगों से कस्बे में कन्फैक्शनरी ...