रामगढ़, नवम्बर 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। हिंदू टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता मनीष पासवान को एक कार्यक्रम से लौटते समय सिरका बुधबाजार क्षेत्र में कुछ लोगों की ओर से कथित रूप से बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को मुक्त कराया। घटना के बाद पीड़ित मनीष पासवान ने रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिंदू रक्षा दल, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शिकायत दिए जाने के बाद भी अब तक किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है, जो पुलिस की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि इस मामले में दोषियों पर जल्द और प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्...