संभल, अगस्त 5 -- हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने रहट वाले मंदिर में रविवार को भगवान शिव की सामूहिक महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान अरुण कुमार अग्रवाल, उषा अग्रवाल, डॉ. मूलचंद दालभ, राकेश रस्तोगी, विनोद कुमार अग्रवाल ने सामूहिक रूप से भगवान शिव का दुग्धाभिषेक, रुद्राभिषेक किया। हिंदू जागृति मंच के सभी सदस्यों ने अपने हाथों में प्रज्वलित दीपक लेकर सामूहिक आरती करके भगवान शिव की आराधना की। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि भगवान शिव को प्रसन्न करने का श्रावण मास सर्वथा उपयुक्त है और सोमवार भगवान शिव को सर्वाधिक प्रिय है। डॉ. मूलचंद दालभ ने कहा कि अपना कल्याण चाहने वाले भक्तों को नित्य प्रति भगवान शिव की पूजा अर्चना करनी चाहिए। इस दौरान सुभाष चंद्र मोंगिया, राजेंद्र सिंह गुर्जर, अंकुर रस्तोगी, भरत मिश्रा, सुबोध कुमार गुप्ता...