सहारनपुर, नवम्बर 5 -- हिंदू जागरण मंच पश्चिम उत्तर प्रदेश की प्रांत स्तरीय बैठक बुधवार को प्रांत कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने की। ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने कहा कि आज अनुकूल परिस्थितियां होने के बावजूद हिंदू समाज का मनोबल उतना नहीं बढ़ पा रहा है, जितना होना चाहिए। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद द्वारा शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की तुलना हमास के आतंकवादियों से किए जाने की निंदा की तथा शासन-प्रशासन से उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। बैठक में संगठन विस्तार के तहत आदेश चौधरी (मेरठ) को प्रांत महामंत्री और संजय वर्मा को मेरठ महानगर अध्यक्ष घोषित किया गया। साथ ही नवंबर माह के लिए "सामाजिक समरसता" और "परिवार प्रबोधन" को मुख्य कार्यक्रमों के रूप म...