कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर, संवाददाता। हिंदू जागरण मंच के नाम पर फर्जी संगठन बनाकर लोगों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी होने पर संगठन के प्रांतीय सह संयोजक कुशल पाल सिंह ने पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल से मिलकर मामले की शिकायत की। जिनके आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की। कुशल पाल के अनुसार उन्हें कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग हिंदू जागरण मंच के नाम पर दान और सहयोग राशि के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक न्यूज पोर्टल पर हिंदू जागरण मंच कानपुर के प्रांत अध्यक्ष बो अतुल मिश्रा के नाम से खबर प्रकाशित हो रही थी। जब उन्होंने संगठन में पता किया तो पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। कुछ समय बाद पता चला कि झांसी निवासी अतुल मिश्रा, बलिया निवासी विजय प्रत...