बागपत, नवम्बर 16 -- नगर में हिंदू जागरण मंच की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के साध्वी प्राची सहित अन्य पदाधिकारियों भाग लिया।धर्मांतरण रोक लगाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें। अवैध धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं तथा हिन्दू महिलाओं के सम्मान, अधिकारों और सुरक्षा के मुद्दे को लेकर बैठक आयोजित की गई। साध्वी प्राची आर्या ने अवैध धर्मांतरण के विरुद्ध कड़े कदम उठाने पर जोर दिया। अवैध धर्मांतरण में संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई, हिन्दू महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और न्याय हेतु विशेष टास्क फोर्स का गठन की मांग की। इसके अलावा बेटी बचाओ संघर्ष समिति का गठन की मांग की। एक सप्ताह के भीतर डीएम को धरना देकर ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर चंद्रपाल प्रजापति, मधुसूदन शास्त्री, आलोक शास्त...