बुलंदशहर, अगस्त 7 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद एटा राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने कहा कि 21 अगस्त को अलीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री स्व.कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सभी हिंदू गौरव दिवस को सफल बनाएं। बुधवार को नगर के कलश होटल में पूर्व सीएम, पद्म विभूषण स्व. कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 21 अगस्त को अलीगढ़ में प्रस्तावित हिंदू गौरव दिवस को लेकर आयोजित स्वागत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, नागरिकों से कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में सांसद डा.भोला सिंह, विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक संजय शर्मा, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, विधायक सीपी सिंह, विधायक मीनाक्...