मुरादाबाद, मई 21 -- हिंदू कॉलेज के दामन में रोजाना ही हंगामे के धब्बे लग रहे हैं। मंगलवार को बॉटनी डिपार्टमेंट में ताला लगाए जाने व चार्ज देने के मामले को लेकर दो प्रोफेसरों में विवाद हो गया। प्राचार्य ने ताला खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ताला नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को बुलवा लिया। इस मामले में प्रो. जीके शर्मा ने तहरीर भी दी है। बॉटनी विभाग की प्रभारी प्रो. अनामिका त्रिपाठी सोमवार को रिटायर हो गईं। सत्र का लाभ मिलना है तो 30 जून तक उनका कार्यकाल रहेगा। प्रो. अनामिका ने बताया कि सोमवार को उन्हें विभाग प्रभारी का चार्ज प्रो. जीके शर्मा को सौंपना था, पर प्रो. शर्मा चार्ज लेने नहीं आए। वहीं प्रो. जीके शर्मा का दावा है कि वे चार्ज के लिए प्राचार्य प्रो. एसएस रावत के साथ गए थे पर प्रो. अनामिका ने चार्ज देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि...