मुरादाबाद, अगस्त 13 -- मुरादाबाद। हिंदू कॉलेज में प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने चेकिंग के दौरान ड्रेस न होने पर दो छात्रों को रोक लिया। आरोप है कि इस दौरान बहस होने पर चीफ प्रॉक्टर ने दो छात्रों को पीट दिया। इस पर छात्र इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित छात्र प्राचार्य कक्ष के सामने ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि ये मामला प्राचार्य के समझाने पर शांत हो गया। हिंदू कॉलेज में बुधवार की सुबह बीबीए के दो छात्र दूसरे विभागों की तरफ घूम रहे थे। इस दौरान चीफ प्रॉक्टर जीके शर्मा प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने दो छात्रों को ड्रेस न होने पर रोक लिया। आरोप है कि दूसरे विभाग के छात्र होने पर उन्हें वहां से भागने को कहा। छात्रों ने आपत्ति जताई तो उन्होंने उन्हें पीटा भी। मामले की जानकारी होने पर अखिल...