जयपुर, जुलाई 31 -- 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए की विशेष अदालत ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन यह साबित नहीं कर पाया कि विस्फोट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल इन आरोपियों की ही थी। इस फैसले के बाद देशभर में राजनीतिक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। विशेष रूप से बीजेपी खेमे में इस फैसले को लेकर जोरदार प्रतिक्रिया दी जा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सनातनियों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह फैसला दिखाता है कि सत्य की हमेशा जीत होती है और कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति एक बार फिर बेनकाब हो गई है। उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने 'हिंदू आतंकवाद' जैसा आपत्तिजनक शब्द गढ़ा था, जिससे न के...