जमशेदपुर, मई 20 -- पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में रविवार को जमशेदपुर महानगर में हिंदू एकता मंच के बैनर तले विरोध सभा का आयोजन हुआ। इसका का नेतृत्व द्विपल विश्वास ने किया। मंच ने आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार की कठोर नीति की सराहना की। विशेष रूप से तुर्की के रुख की कड़ी आलोचना की गई, जिसने पाकिस्तान और आतंकवादियों के पक्ष में बयान दिए थे। इसपर नाराजगी जताते हुए हिंदू एकता मंच के सदस्यों ने जमशेदपुर के नागरिकों और खासकर फल विक्रेताओं से आग्रह किया कि वे तुर्की के फल और अन्य उत्पादों का बहिष्कार करें। वक्ताओं ने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और जो देश भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े होते हैं, उनके उत्पादों का बहिष्कार राष्ट्रभक्ति का प्रतीक होना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनीश पांडे, महादेव बसाक, ट...