मिर्जापुर, दिसम्बर 27 -- मिर्जापुर। जिले के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान जुटे आरएसएस के पदाधिकारियों ने हिंदू समाज की एकजुटता पर जोर दिए। कहा कि यदि हिंदू समाज के लोग एकजुट न हुए तो भविष्य में वे सुरक्षित नहीं रहेंगे। जिले के पटेहरा, पड़री और चुनार में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। पड़री संवाद के मुताबिक विकास खण्ड पहाड़ी के छटहा गांव में शिव विश्वेश्वर मंदिर के सभागार में गुरुवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, हिंदू उत्थान, संपूर्ण हिंदू समाज के संगठन तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पाँच परिवर्तन विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सालनाथ दुबे ने की। मुख्य अतिथि आरएसएस के सह विभाग कार्यवाह राम बालक एवं खंड कार्यवाह शुभ...