शामली, अगस्त 8 -- नगर के ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान हिंदू इंटर कॉलेज में शिक्षण व्यवस्था पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। कॉलेज प्रशासन ने 20 भवनों को जर्जर घोषित करते हुए सुरक्षा कारणों से ताले जड़ दिए हैं। इन भवनों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह का कहना है कि लंबे समय से इन भवनों की मरम्मत या पुनर्निर्माण की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिस कारण अब ये उपयोग लायक नहीं बचे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्रों और स्टाफ की जान को खतरे में डालना उचित नहीं था, इसलिए यह फैसला लिया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भी जर्जर भवनों व ढांचों के ध्वस्तीकरण करने का आदेश प्राप्त हुआ है। उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन किया गया है। जिसके चलते कॉ...