नई दिल्ली, अगस्त 28 -- संभल हिंसा की विस्फोटक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी गई। योग को सौंपी गई 450 पन्नों की रिपोर्ट में 24 नवंबर, 2024 को मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा और संभल में हुए दंगों की डिटेल भी है। इसके साथ ही क्षेत्र में जनसांख्यिकी बदलाव का भी उल्लेख है। हिंसा को लेकर पर रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि कभी यहां 45 फीसदी आबादी हिंदू थी, लेकिन आज यह घटकर 15-20 फीसदी रह गई है। रिपोर्ट सौंपे जाने के दौरान यूपी के पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन, पूर्व आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, साक्ष्य, डेमोग्राफिक बदलाव, दंगे और आतंकी नेटवर्क पर बड़ा खुलासा किया गया। गोपनीय रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई। इसे विधानसभा में रखा जाएगा।सूत्रों के मुताबिक, जिसमें सम...