नई दिल्ली, जुलाई 31 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मालेगांव विस्फोट मामले में सात आरोपियों को बरी कर दिए जाने के बाद भाजपा के तेवर आक्रामक हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने एक दिन पहले राज्यसभा में साफ किया था कि वह गर्व से कहते हैं कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। गुरुवार को अदालत के फैसले के बाद न केवल शाह के दावे पर मुहर लगी, साथ ही भाजपा के नेताओं ने हिंदू और भगवा आतंकवाद के शब्दों को गढ़ने वाली कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मालेगांव बम विस्फोट मामले में कांग्रेस नेताओं की तरफ से हिंदू और भगवा आतंकवाद को लेकर शुरू की गई राजनीति को गुरुवार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब मुंबई की एक विशेष अदालत ने सात आरोपियों को बरी कर दिया। अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ कोई विश्वसनीय और ठोस सबूत नहीं हैं। कोर्ट ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता औ...