लातेहार, जून 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी प्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग लातेहार का विधिवत उद्घाटन सरस्वती विद्या मंदिर में मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। क्षेत्रीय संयोजिका दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति ने विश्व हिंदू परिषद के निर्माण का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हिंदूहित रक्षा विहिप की प्रथम उद्देश्य है। विहिप सामाजिक समानता को समृद्ध कर रहा है और सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने की कोशिश कर रहा है। दुर्गावाहिनी की दुर्गाओं को सभी प्रकार से दुर्गा स्वरूप ही होना चाहिए। दस भुजाओं से समाज एवं परिवार की सेवा के लिए आवश्यक सभी कार्य करना है जिससे शारीरिक एवं बौद्धिक विकाश की चिंता भी दुर्गावाहिनी करता है। वहीं मिथिलेश्वर जी ने कहा कि बहनों को स्वावलंबी बनने एवं शास्त्र के साथ शस्त्र की भी जानकारी होनी...