कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- जिला मुख्यालय के चौराहे पर मंगलवार को हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने दुकान में घुसकर हमला कर दिया। दुकान में चाय पी रहे युवक को बेरहमी से पीटा गया। लोहे के रॉड से मारकर जान लेने की कोशिश की गई। हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस के पहुंचने पर युवक की जान बची। आठ नामजद व 15 अज्ञात पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू हो गई। कोखराज के बिसारा निवासी अभिमन्यु कुमार उर्फ बबलू ओझा मंगलवार की दोपहर को करीब एक बजे जिला पंचायत के बगल में स्थित चाय की दुकान में बैठा था। बबलू भी हिंदूवादी संगठन के लिए काम करता है। इसी दौरान वहां हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुंच गए। गाली-गलौज करते हुए बबलू ओझा को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से दुकान में बैठे लोगों के होश उड़ गए। चौराह...