अंबेडकर नगर, अप्रैल 25 -- जहांगीरगंज। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को रामनगर बाजार में हिंदूवादी संगठनों और समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया। दर्जनों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए मौन रखा और प्रार्थना की। इसके बाद नारे लगाते हुए पुतला दहन किया गया। इस दौरान समाजसेवी कमलेश मिश्र, सुरेश कन्नौजिया, डॉ पूनम राय, राजा बाबू गुप्त, श्याम नाथ शुक्ल, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, हरिओम द्विवेदी, सौरभ शुक्ल, सचिन गिरी, अंकुर पाण्डेय, कृष्णा, डॉ शैलेन्द्र कुमार मिश्र, सोनू गोस्वामी, सर्वेश मिश्र, विपिन पाण्डेय, राणा सिंह व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...