लखीसराय, दिसम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को दो ईसाई मिशनरी से जुड़े व्यक्तियों द्वारा भोली-भाली जनता को झाड़-फूंक, भूत-प्रेत का भय दिखाकर एवं पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में रामविलास सिंह एवं नीलेश कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे, ने इस गतिविधि का कड़ा विरोध किया और पीरी बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। विरोध के दौरान आरोपियों के पास से धर्मांतरण से संबंधित ईसाई साहित्य बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए, जिससे कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीरी बाजार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया तथा पीरी बाजार थाना कांड संख्य...