कन्नौज, दिसम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के एक मोहल्ले से नाबालिग को रात के अंधेरे में बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक समुदाय विशेष के युवक ने अपनी पहचान छिपाकर किशोरी से दोस्ती की और 17 दिसंबर की रात अपने दो साथियों की मदद से उसे घर से भगा ले गया। घटना की कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। जिनमें आरोपी युवक किशोरी का हाथ पकड़कर ले जाते साफ दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने तुरंत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई और सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए, लेकिन पुलिस ने तीन-चार दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की। किशोरी के भाई का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता से आरोपी बेखौफ रहे। इसी बीच आरोपियों के परिजनों ने उसके पिता को मिलवाने के बहाने बुलाया और ले गए, जिसके बाद से पिता भी लापता हो गए। इससे परिवार की चिंता बढ़ गई साथ ह...