अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- n अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरा गया गाड़ी में भैंसों को चण्डौस, संवाददाता। कस्बा में खुर्जा की ओर कट्टी के लिए ले जाई जा रही भैंसों से भरी एक गाड़ी को हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने दौरऊ मोड़ के पास पकड़ लिया। गाड़ी में भैंसों को एक के ऊपर एक लादकर अमानवीय तरीके से भरा गया था। जानकारी के अनुसार, कार्यकर्ताओं को पशु तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर उन्होंने दौरऊं मोड़ के निकट निगरानी शुरू की। जैसे ही भैंसों से भरा वाहन मौके पर पहुंचा, उसे रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया। वाहन में लदी भैंसों को उतारकर उन्हें पानी व चारा दिलाया गया। कोतवाल चण्डौस सत्यवीर स...