अररिया, दिसम्बर 24 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के प्रांत सह प्रमुख श्वेताभ मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है वह मानवता पर कलंक है। दीपू चंद्र दास के साथ हुई बर्बरता ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन विडंबना यह है कि वैश्विक मानवाधिकार संगठन और खुद को लिबरल कहने वाले लोग इस पर मौन साधे हुए हैं। कहा कि समय आ गया है कि हिंदू समाज अपनी सुरक्षा और अस्तित्व के लिए एकजुट हो और इस जिहादी मानसिकता के खिलाफ मजबूती से खड़ा हो। उहोने भारत सरकार से मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा शक्ति से उठाएं बांग्लादेश सरकार दोषियों को चिन्हित कर उन्हें मृत्युदंड की सजा दे साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय हिंदुओं के प्रति अपने दोहरे मापदंड को छोड़े।

हिंदी हिन्...