नई दिल्ली, जुलाई 31 -- हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने गुरुवार को पहली तिमाही (Q1) के नतीजे पेश किए। इसके बाद BSE पर कंपनी के शेयरों में 4.1% की उछाल आई और ये Rs.2,538.4 प्रति शेयर के डे हाई पर पहुंच गए। सुबह 1:30 बजे तक शेयर 3.3% बढ़कर Rs.2,533.95 पर ट्रेड कर रहे थे। एचयूएल के शेयर इस समय सेंसेक्स टॉप गेनर थे। इस उछाल के पीछे कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे रहे। इस FMCG दिग्गज ने Q1 में Rs.2,756 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के Rs.2,610 करोड़ से 5.5% अधिक है। हालांकि, इसमें कुछ असाधारण मदें शामिल थीं, जैसे Rs.91 करोड़ का पुनर्गठन खर्च और Rs.34 करोड़ का कर लाभ। अगर इन असाधारण मदों को हटा दें, तो लाभ में 5% की गिरावट दिखती है। कंपनी का कुल राजस्व Rs.16,514 करोड़ रहा, जो पिछले साल से अधिक है। लेकिन मुख्य लाभप्रदता संक...