नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने गुरुवार को मार्च 2025 में खत्म हुई चौथी तिमाही के नतीजे बताए। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 3.7% गिरकर 2,464 करोड़ रुपये रह गया। इसके बावजूद कंपनी अपने निवेशकों के लिए 24 रुपये प्रति शेयर (1 रुपये फेस वैल्यू वाले) डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद एचयूएल के शेयर गिरने लगे। 11 बजे के करीब हिंदुस्तान यूनिलीवर अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 1.92% टूटकर 2,375.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आज हिंदुस्तान यूनिलीवर 2,486.50 और 2,365.00 के मूल्य दायरे में कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने इस साल 4.17% और पिछले 5 दिनों में 2.64% रिटर्न दिया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का टीटीएम पी/ई अनुपात 50.88 है, जबकि सेक्टर पी/ई 49.56 है।कैसे रहे हिंदुस्तान यूनिल...