हरिद्वार, सितम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हिन्दुस्तान दुनिया में केवल एक देश है, जहां मुसलमान सुरक्षित है। कहा कि हमारा मकसद युवाओं को शिक्षा से जोड़ना है। कहा कि समाज के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षित होने से समाज रोजगार से जुड़ेगा। शनिवार को राज्यमंत्री दानिश के सम्मान में पार्षद अहसान अंसारी के निवास पर अंसारी बिरादरी ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान अंसारी बिरादरी के लोगों ने बुके और माला पहना कर राज्यमंत्री को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि हमारा मकसद युवाओं को शिक्षित करने के साथ सीधे रोजगार से जोड़ना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...